Secretary Message

Secretary Message

मैं आपका और आपके बच्चों का नए शैक्षिक युग में नया अनुभव पाने के लिए स्वागत करता हूँ, एक ऐसा अनुभव जो आपको जीवन के नए नजरिये से रूबरू करवाएगा तथा जहाँ जीवन के नैतिक मूल्यों को भी उसी स्तर पर रखा जायेगा जिस स्तर पर स्कूल पाठयक्रम को रखा जाता है।
जहाँ अनुशासन को जिन्दगी का बेहद महत्वपूर्ण नियम बनाया जाए और बच्चे को ऐसी शिक्षा दी जाये जो उसके जीवन को नयी दिशा प्रदान कर सके, ये सब ध्यान में रखते हुए हमने श्री राम इंटरनेशनल स्कूल का आगाज किया है।
अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना एक बहुत बड़ा स्वपन होता है। किताबी ज्ञान से परे मानवीय मूल्य जैसे मानवतावाद, विश्व बंधुत्व की भावना, समता भाव, प्रेम और त्याग की भावना आदि विद्यार्थियों में अंतर्निविष्ट करना भी शिक्षा का ही एक अभिन्न अंग है। हमने श्री राम इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना इन्हीं सब मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए की है। जीवन के सभी क्षेत्रों में काम आने वाले पहलुओं पर एवं विद्याथियो के सर्वांगिण विकास पर कार्य करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।
शैक्षणिक उतकृष्टता के अलावा खेल, संगीत, कला आदि पर भी पूरा ध्यान केंद्रित किया जायेगा। श्री राम इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों को बदलते हुए वातावरण के साथ खुद को समायोजित करते हुए निर्णय लेने की क्षमता व सामाजिक कौशल को सिखाते हुए उनका चहुंमुखी विकास करने में कामयाब होगा। मेरा हमेशा से ही सामाजिक व धार्मिक कार्यों की तरफ रुझान रहा है व अपने बहल निवासियों के लिए एक ऐसी संस्था की स्थापना करना चाहता था जहाँ वे अपने बच्चों के सपने पूरे होते हुए देख सकें। हमारी प्रबंधन समिति विद्यार्थियों को एक ऐसा वातावरण प्रदान करनेे के लिए प्रतिबद्ध है जहाँ उनका सामाजिक, शैक्षणिक, नैतिक, शारीरिक अर्थात सर्वांगीण विकास हो सके।
उस परमात्मा में विश्वास रखते हुए मैं उम्मीद करता हूँ कि श्री राम इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
आप सभी का आपकी अपनी संस्था में बहुत बहुत स्वागत है।

(सुशील केडिया)
Secretary